India News(इंडिया न्यूज़), Hanuman Ji: कहा जाता है कि हनुमान जी को अमर रहने का वरदान प्राप्त है। चुटकी भर सिन्दूर से प्रसन्न होने वाले हनुमान जी अपने हर भक्त का ख्याल रखते हैं और उनकी सभी परेशानियां दूर कर देते हैं। मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित किया गया है। इस दिन उनकी पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को स्वस्थ रहने और मनचाहा वरदान पाने का आशीर्वाद देते हैं। धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि हनुमान जी को कई तरह की शक्तियों का वरदान प्राप्त है, तो आज हम जानते हैं कि श्री राम के परम भक्त हनुमान जी को किस भगवान से कौन सा वरदान मिला है?
ऐसा माना जाता है कि जब हनुमानजी माता सीता की खोज में लंका पहुंचे तो उन्हें माता सीता अशोक वाटिका में मिलीं। उस समय माता जानकी ने हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया था और हनुमान जी से कहा था कि वे हर युग में सभी राम भक्तों की रक्षा करेंगे।
पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी को सूर्य देव से तेज प्राप्त हुआ था। सूर्य देव ने उन्हें अपने तेज का सौवां भाग प्रदान किया है। इसलिए हनुमान जी के सामने कोई टिक नहीं पाता।
हनुमानजी को भगवान कुबेर ने गदा दी। साथ ही आशीर्वाद दिया था कि युद्ध में उन्हे कोई नहीं हरा सकता।
भगवान शिव ने हनुमान जी को वरदान दिया था कि वे कभी किसी हथियार से नहीं मारे जा सकेंगे।
इंद्र और हनुमान जी के बीच हुए युद्ध में इंद्र देव ने हनुमान जी को वरदान दिया था कि भविष्य में उन पर कभी भी वज्र का प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने वरदान दिया कि उनके बनाए किसी भी अस्त्र का हनुमान जी पर कोई असर नहीं होगा। हनुमान जी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
ब्रह्मा जी ने हनुमान जी को लम्बी आयु का वरदान दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि आप अपनी इच्छानुसार कोई भी रूप धारण कर सकते हैं।