होम / Happy Birthday Gautam Gambhir: ‘गोद’ लिए क्रिकेटर ने टीम इंडिया को जिताए 2 वर्ल्ड कप, जानें उनके शानदार रिकॉर्ड

Happy Birthday Gautam Gambhir: ‘गोद’ लिए क्रिकेटर ने टीम इंडिया को जिताए 2 वर्ल्ड कप, जानें उनके शानदार रिकॉर्ड

• LAST UPDATED : October 14, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Gautam Gambhir: आज टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का जन्मदिन है। गौतम गंभीर 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में पैदा हुए थे, जो की आज 42 वर्ष के हो गए। गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट में धोनी-विराट कोहली की तरह बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है। गौतम गंभीर ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में बेहतरीन पारियां खेलकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। गौतम गंभीर के जन्मदिन पर जानिए उनके करियर और जिंदगी से जुड़ी 10 अहम बातें।

गंभीर के शानदार रिकॉर्ड

  1. गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले। गौतम ने टेस्ट में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए। उनकी रेटिंग 39.68 की औसत से 5238 रन थी। टी20 में इस बल्लेबाज ने 27.41 की औसत से 932 रन बनाए हैं।

2. गौतम गंभीर ने अपने करियर में 20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए। टेस्ट मैच में उन्हें 9 और 11 सेंचुरी जड़ी। वहीं टी20 में गौतम ने 7 रन बनाए।

3. गौतम गंभीर ने इसके पूरे इतिहास में 64 शतक जड़े। उनके नाम 43 प्रथम श्रेणी और 21 लिस्ट ए शतक हैं।

4. गौतम गंभीर बड़े पैमाने पर बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते थे। इस खिलाड़ी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 227 रन का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान के फाइनल में गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रन बनाकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया।

5. गौतम गंभीर ने भी 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीबी सीरीज में 440 रन बनाकर अपनी काबिलियत साबित की थी। सीबी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचा था और गंभीर इसके हीरो थे।

6. मार्च 2009 में गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर टेस्ट में ऐतिहासिक पारी खेली थी। गंभीर ने 436 गेंदों में से 137 गेंदों की पारी खेली। वह 643 मिनट तक विकेट पर रहे और उन्होंने टीम इंडिया की हार टाली।

7. साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की आधारित सीरीज के लिए गौतम सीरियस को कप्तान बनाया गया था। गंभीर के नेतृत्व में भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया और भारतीय कप्तान की जीत का प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा। इस सीरीज में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

World Cup 2015 की रेस से थे बाहर

आपको बता दें कि गौतम गंभीर का जन्म एक बिजनेसमैन परिवार में हुआ था। जब गंभीर 18 दिन के थे, तब उन्हें उनके नाना-नानी ने गोद ले लिया था। गंभीर का पूरा जीवन आपके मायके में बीता। गौतम सीरियस को साल 2013 में टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। गौतम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि धोनी ने उन्हें साल 2012 में ही वर्ल्ड कप 2015 की रेस से बाहर कर दिया था। गंभीर आरोप ये था कि धोनी ने महान फील्डर का नाम टीम से बाहर रखा था। जबकि वह अच्छी फॉर्म में थे।

इसे भी पढ़े:Ailing Shubman Gill: बीमार शुभमन गिल को मिली खुशखबरी, ICC ने…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox