India News(इंडिया न्यूज़),Indian Navy: कतर में मौत की सजा पाने वाले आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा कर दिया गया है, जिनमें से 7 सोमवार (12 फरवरी) तड़के भारत लौट आए हैं। बता दें, कतर से वापस भारत आने के बाद सभी ने इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया और कहा कि उनकी कोशिशों की वजह से ही आज हम अपने वतन वापस लौट सके हैं।
सामने आई तस्वीरों के अनुसार, कतर से भारत लौटने के बाद पूर्व भारतीय नौसैनिकों ने ‘भारत माता की जय’ नारे लगाए। इस दरम्यान एक पूर्व नौसेना कर्मी ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हमने भारत आने के लिए डेढ़ साल का इतंजार किया है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी के बेहद आभारी है। उनके हस्तक्षेप के बिना ये संभव नहीं हो पाता।
वहीँ, अन्य पूर्व नेवी कर्मी ने कहा कि हम भारत लौटने के बाद काफी खुश हैं। अगर पीएम मोदी दखल न देते तो ये संभव न हो पाता। इसके साथ ही उन्होंने कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी का धनयवाद किया।
मालूम हो, कतर में गिरफ्तार होने वाले आठ भारतीय पूर्व नौसेना अधिकारियों में कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कैप्टन नवजेत सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा और नाविक रागेश गोपाकुमार के नाम शामिल हैं। इन सभी को अगस्त 2022 में अरेस्ट किया गया था।
Also read: