INDIA NEWS (इंडिया न्यूज) : इंडोनेशिया के फैंसी आर्किटेक्चर वाले जाने माने कांच का ब्रिज हादसे का शिकार हो गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, यहां 11 टूर गाइड ब्रिज को पार कर रहे थे। तभी अचानक कांच का ब्रिज टूट गया और दो लोग तीस फ़ीट नीचे गिर गए। बताया जा रहा ब्रिज से गिरने पर एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। ‘
सामने जानकारी के अनुसार, अन्य टूर गाइड्स में हादसे के दौरान दो लोगों ने लटककर तो बाकि ने किसी तरह संभलकर अपनी जान बचाई। बता दें, घटना का भयावह वीडियो सामने आते ही लोग डर गए हैं। लोगों का मानना है कि यह वीडियो भयावह और डराने वाला है। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
also read; दुनिया से करना है मुकाबला तो हर हफ्ते 70 घंटे काम करें युवा, इंफोसिस फाउंडर ने दी सलाह