India News ( इंडिया न्यूज),India Covid Update : दुनिया भर में हजारों-लाखों लोगों को मौत की नींद सुला चुकी कोरोना महामारी अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। बता दें, भारत में सर्दी की शुरुआत के साथ ही कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने लगे है। संक्रमण की वापसी ने एक बार फिर देशवासियों के मन में चिंता की लकीरें खींच दी हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के पिछले एक दिन में 148 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार (9 गिसंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी मुहैया कराई गई है। बता दें, सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अस्पताल में इलाजरत रोगियों की संख्या बढ़ कर 808 हो गई है, जो की बेहद चिंताजनक है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 50 लाख 2 हजार 889 है। वहीँ, जबकि मृतकों की तादाद 5 लाख 33 हजार 306 है।
also read : करीना ने ऐसा क्या काम किया, लोगों ने ‘आंटी’ बुलाया