India News ( इंडिया न्यूज ) India vs England : भारत और इंग्लैंड के दरम्यान खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया का स्कोर 421 रन पर 7 विकेट है। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा 81 रन और अक्षर पटेल 35 रनव बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। इस तरफ भारत ने अपना पहली पारी में 175 रनों की बढ़त बना ली है।
भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी करेत हुए 81 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और दो छक्के जड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल भी उनका साथ निभा रहे हैं। बता दें कि अक्षर 35 रन पर क्रिज पर मौजूद हैं। इससे पहले श्रीकर भरत ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 86 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर रेहान अहमद के शिकार हो गए। भारतीय बल्लेबाजों की अच्छी पारी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकासन पर 421 रन है।
रोहित शर्मा 24, यशस्वी जायसवाल 80, शुभमन गिल 23, के एल राहुल 86, श्रेयस अय्यर 35, रवींद्र जडेजा 81 रन नाबाद, श्रीकर भरत 41, रविचंद्रन अश्विन 1 और अक्षर पटेल नाबाद 35 रन।
बता दें कि खेल की शुरूआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा है। इंग्लैंड की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज जो रूट और टॉम हर्ले रहें हैं दोनों ने 2-2 विकेट झटके हैं। वहीं जैक लीच और रेहान अहमद को 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
Also Read:-
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…