होम / Indian Railway: जानिए ट्रेन के अंदर AC कितने तापमान पर चलता है?

Indian Railway: जानिए ट्रेन के अंदर AC कितने तापमान पर चलता है?

• LAST UPDATED : December 10, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Indian Railway: अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि एसी कम चल रहा है या ज्यादा। ऐसे में रेलवे की ओर से एक निश्चित तापमान तय किया गया है, जिस रेंज में तापमान रखा जाता है। आइये इसके बारे में जानें।

AC कितने तापमान पर चलता है? ( Indian Railway)

ट्रेन और ट्रेन के समय के आधार पर तापमान बदलता रहता है। इसके अलावा ट्रेन के एसी कोच में चलने वाले एसी का तापमान भी कोच पर निर्भर करता है। आपको बता दें कि एसी का तापमान एलएचबी एसी कोच और नॉन एलएचबी के आधार पर भी तय किया जाता है। एलएचबी एसी कोच का तापमान आमतौर पर 23 डिग्री से बढ़ाकर 25 डिग्री सेल्सियस कर दिया गया है, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो।

ट्रेन के AC का वजन कितने टन होता है?

इसके लिए नॉन-एलएचबी एसी कोचों में इलेक्ट्रॉनिक थर्मोस्टेट को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस की सेटिंग के साथ अपडेट किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ट्रेन में एसी कोच में तापमान 25 के आसपास रहता है। कोच के आधार पर ही कोच में एसी लगाया जाता है। उदाहरण के लिए, आईसीएफ के फर्स्ट एसी कोच में 6।7 टन का एक एसी लगाया जाता है, जबकि सेकेंड एसी की एक बोगी में 5।2 टन के दो एसी और थर्ड एसी की एक बोगी में 7 टन के दो एसी लगाए जाते हैं।

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox