Wednesday, July 3, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़IndvsAusfinal: स्टंप्स से लेकर एयर तक, स्टेडियम में कितने कैमरे लगे हैं? 

IndvsAusfinal: स्टंप्स से लेकर एयर तक, स्टेडियम में कितने कैमरे लगे हैं? 

India News(इंडिया न्यूज़), IndvsAusfinal: आप टीवी पर क्रिकेट मैच कई एंगल से देखते होंगे। क्या आपने सोचा है कि इसके लिए स्टेडियम में कितने कैमरों का इस्तेमाल किया जाता है? ये कैमरे कहां लगे हैं और किस तरह की जानकारियां आप तक पहुंचती हैं? आज हम क्रिकेट मैचों में उपयोग होने वाले सभी कैमरों के बारे में जानेंगे। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को होना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जो दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इस मैच में हर तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

स्टंप्स से लेकर एयर तक कैमरे

वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में इन तकनीकों का इस्तेमाल लंबे समय से होता आ रहा है, लेकिन विश्व कप के मौके पर इन पर दोबारा गौर करना जरूरी हो जाता है। अगर आप टीवी पर मैच देखेंगे तो कई एंगल से इसका मजा ले सकेंगे। हालाँकि, क्या आपने कभी सोचा है कि एक मैच में कितने कैमरों का उपयोग किया जाता है? अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कई प्रकार के कैमरों का उपयोग किया जाता है। आइए एक नजर डालते हैं कि मैच में कितने कैमरों का इस्तेमाल किया गया है।

कितने प्रकार के कैमरे प्रयोग किए जाते हैं?

  • बाहरी प्रसारण स्टूडियो के लिए 1 कैमरा
  • फील्ड प्ले को कवर करने के लिए 12 कैमरे
  • 6-हॉकआई कैमरे
  • रन-आउट के लिए 4 कैमरे
  • स्ट्राइक जोन को कैप्चर करने के लिए 2 कैमरे
  • 4-स्टंप कैमरे
  • 1-प्रेजेंटेशन कैमरा
  • प्रोफेशनल मैच में कई तरह के कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है। इन सभी का काम अलग-अलग है। इनका उपयोग यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular