India News ( इंडिया न्यूज),Kumari Aunty News: आज के दौर में सोशल मीडिया पर नेम, फेम पाने की चाहत लगभग सभी लोगों की बन चुकी है। यही नेम फेम कमाई का बड़ा जरिया भी बन जाता है।बता दें, सोशल मीडिया में इतनी ताकत है कि कोई भी रातोंरात फेमस हो सकता है। यही एक स्ट्रीट फूड की दुकान चलाने वाली महिला के साथ हुआ। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की सेंसेशन बनी इस महिला को सब ‘कुमारी आंटी’ के नाम से जानते हैं, इनके खाने के स्वाद का चस्का हजारों लोगों को लगा है। हालाँकि, धुआंधार बिक्री के बावजूद हाल ही में उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ी है।
जिस सोशल मीडिया के कारण कु्मारी आंटी की दुकान रातोंरात चल निकली थी और उन्हें हजारों रुपये की कमाई होने लगी थी। उसी सोशल मीडिया पर हुई उनकी जबर्दस्त पब्लिसिटी शायद उनकी दुकान को बंद करने की भी कारण बन गई है। मालूम हो, हैदराबाद में सड़क के किनारे कुमारी आंटी अपनी दुकान लगाती थीं और उनके यहां का चिकन, मटन काफी मशहूर रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमारी आंटी को हैदराबाद के ट्रैफिक विभाग ने दुकान बंद करने का कहा है। दरअसल, उनकी दुकान काफी ज्यादा फेमस होने की वजह से वहां बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा लगी थी, जिसके चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम होना शुरू हो गया था। इससे परेशान होकर ट्रैफिक पुलिस ने कुमारी आंटी को दुकान बंद करने का आदेश दिया।
ALSO READ ; डेंगू को लेकर चलेगा अभियान, अस्पताल होंगे तैयार: सौरभ भारद्वाज