Sunday, July 7, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़जसना सलीम ने PM मोदी को भेंट की भगवान कृष्ण की पेंटिंग,...

जसना सलीम ने PM मोदी को भेंट की भगवान कृष्ण की पेंटिंग, पीएम ने तारीफ में कही ये बात

India News, (इंडिया न्यूज),PM MODI: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार (17 जनवरी) को केरल के दौरे पर थे। उन्होंने यात्रा से जुड़े खूबसूरत पलों को शेयर किया। जिसमें जासना सलीम के कृष्‍ण भक्‍त‍िभाव को दर्शाने वाली फोटो भी थी।

पीएम ने लिखा

बता दें, पीएम ने ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ल‍िखा, गुरुवायूर मंद‍िर में मुझे जासना सलीम से भगवान श्री कृष्ण की पेंटिंग मिली। वह भगवान श्रीकृष्‍ण की भक्‍त‍ि करती हैं। यह एक पर‍िवर्तनकारी शक्‍त‍ि का प्रमाण है। वह कई सालों से खास फेस्‍ट‍िवल के दौरान गुरुवायूर मंद‍िर में श्रीकृष्‍ण की पेंट‍िंग भेंट करती हैं। लोगों को उनके इस भक्‍त‍िभाव से प्रेरणा प्राप्त होती है।

कौन हैं जसना सलीम?

बता दें, जसना सलीम केरल जिले के कोइलैंडी में एक रूढ़िवादी परिवार से हैं। शुरुआत में उन्हें कई रिश्तेदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने पेंटिग नहीं छोड़ी। वे शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। जसना के मुताबिक, उन्होंने किसी रिश्तेदार की बात नहीं सुनी और अपने हुनर को जारी रखा। वे कैनवास और कांच पर भी पेंटिंग करती हैं। उनकी पेंटिग में अक्सर भगवान श्री कृष्ण बाल रूप में माखन खाते नजर आते हैं।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular