India News(इंडिया न्यूज़) : करवा चौथ 2023 के त्योहार में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। बता दें, इस साल ये त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में व्रत के दिन क्या पहनना है, कैसा हेयर स्टाइल आपके आउटफिट पर जचने वाला है, एक दिन पहले क्या खाएं, सरगी की थाली में किन चीजों को शामिल करें, इसे लेकर महिलाओं ने लगभग हर तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन व्रत के बाद अपना ख्याल कैसे रखना है, यहां वे अक्सर चूक जाती हैं। तो आइये हम कुछ ऐसे फूड के बारे में बता रहे हैं, साथ ही यह भी जानेंगे कि फास्ट के बाद क्या खाना आपके लिए बेस्ट रहने वाला है।
व्रत के बाद खाने -पीने की लिए बेस्ट चीजें
पानी पिएं
बादाम खाएं
नारियल पानी
दही
सलाद या सूप
ताजे फल
हरी पत्तेदार सब्जियां
ड्राई फ्रूट्स
नींबू पानी
दही
मसालेदार भोजन
प्रोसेस्ड फूड
कॉफी और चाय
also read : Karwa Chauth Makeover : करवा चौथ पर दिखना है खूबसूरत, तो जरूर करा लें ये काम