India News (इंडिया न्यूज),Wrestling Federation of India suspended : WFI में अब भी बवाल थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी को देखते हुए खेल मंत्रालय के द्वारा हाल ही में कुश्ती संघ के चुनाव को रद्द कर दिया गया है। मंत्रालय ने नए अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि संजय सिंग बृजभूषण सिंह के करीबी माने जाते हैं।
कुश्ता संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के गोंडा में कराने का ऐलान किया था। बता दें कि यह जगह बृजभूषण सिंह का गढ़ माना जाता है। इस वजह से खेल मंत्रालय ने अपना फैसला लेते हुए संज्य सिंह को सस्पेंड करते हुए और कुश्ती संघ के चुनाव को रद्द कर दिया। इसके साथ सरकार का यह भी कहना है कि यह चुनाव नियमों के खिलाफ हैं। संघ के इस फैसले पर साक्षी मलिक ने सवाल भी उठाए थे।
वहीं साक्षी मलिक ने अपने एक्स अकाउंट पर जूनियर महिला पहलवान के लिए चिंता जताते हुए लिखा कि मैने तो कुश्ती छोड़ दी है मगर मैं कल रात से परेशान हूं। मुझे जूनियर कॉल कर के बता रही हैं कि 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और कुश्ती फेडरेशन ने इसे गोंडा में कराने का फैसला किया है। अब आप ही बताइए कि महिला पहलवान किस माहौल में वहां जाएंगी।
also read ; NOIDA के छोटे बच्चे ने 700 रुपए में मांगी थार, आनंद महिंद्रा ने जो कहा खूब हो रहा वायरल