India News (इंडिया न्यूज़),government blocks mobile numbers: बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए मोदी सरकार ने एक ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है, जिसमें 1.4 लाख से अधिक फर्जी मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, यह कदम दूरसंचार विभाग (DoT) और भारतीय बैंकिंग संघ (IBA) के संयुक्त प्रयास से उठाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन फर्जी नंबरों का इस्तेमाल बैंकिंग धोखाधड़ी, वित्तीय घोटालों और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। इन नंबरों को ब्लॉक करके, सरकार ने इन अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की है।
DoT पहले भी कर चुका है कार्रवाई
बता दें, इससे पहले बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग पहले भी कार्रवाई कर चुका है, जिसमें 3.5 लाख सिम को बंद किया गया था। साथ ही इसमें कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था, जो फोन के जरिए बैंकिंग फ्रॉड की घटना को अंजाम देते थे।