होम / मोदी सरकार ने बंद किए 1.4 लाख मोबाइल नंबर, जानिए क्यों

मोदी सरकार ने बंद किए 1.4 लाख मोबाइल नंबर, जानिए क्यों

• LAST UPDATED : February 10, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),government blocks mobile numbers: बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए मोदी सरकार ने एक ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है, जिसमें 1.4 लाख से अधिक फर्जी मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, यह कदम दूरसंचार विभाग (DoT) और भारतीय बैंकिंग संघ (IBA) के संयुक्त प्रयास से उठाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इन फर्जी नंबरों का इस्तेमाल बैंकिंग धोखाधड़ी, वित्तीय घोटालों और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। इन नंबरों को ब्लॉक करके, सरकार ने इन अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की है।

DoT ने इन नंबरों को किया ब्लॉक

  • रजिस्ट्रेशन के दौरान गलत जानकारी दी गई।
  • KYC (Know Your Customer) दस्तावेज जमा नहीं किए गए।
  • एक ही पते पर कई सिम कार्ड जारी किए गए।
  • संदिग्ध गतिविधियों में शामिल।

DoT पहले भी कर चुका है कार्रवाई

बता दें, इससे पहले बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग पहले भी कार्रवाई कर चुका है, जिसमें 3.5 लाख सिम को बंद किया गया था। साथ ही इसमें कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था, जो फोन के जरिए बैंकिंग फ्रॉड की घटना को अंजाम देते थे।

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox