होम / इजरायल और हमास की जंग में अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत, जानिए कैसे हो रही तबाही

इजरायल और हमास की जंग में अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत, जानिए कैसे हो रही तबाही

• LAST UPDATED : October 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : इजरायल पर हमास के अभूतपूर्व हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 700 हो गई है। जबकि गाजा पट्टी पर इजरायल के जवाबी हमलों में कम से कम 413 अन्य लोगों के मारे जाने की खबर है। सरकारी अधिकारियों के हवाले से इजराइल के कान टीवी न्यूज ने रविवार रात जानकारी दी है कि हमास के हमले में कम से कम 700 लोग मरे हैं।

दक्षिणी इज़राइल में हालात अनियंत्रित

वहीँ, समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात को इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इजरायली अस्पतालों में हमलों में 2,243 घायल भर्ती हैं, जिनमें 22 की हालत गंभीर है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि दक्षिणी इज़राइल में, इजरायली सेना का अभी भी पूर्ण नियंत्रण नहीं है और हमास के आतंकवादी गाजा के पास कई इलाकों में इजरायली सैनिकों के साथ गोलीबारी जारी रखे हुए हैं। युद्ध पर नजर रख रही आईडीएफ होम फ्रंट कमांड ने दक्षिण के निवासियों को घर पर रहने के लिए आग्रह किया है।

इजरायल के हमलों में गाजा को हुआ इतना नुकसान

इस बीच, गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में तक़रीबन 2,300 से अधिक लोग घायल होने की खबर है। जिसमें 213 बच्चे और 140 महिलाएं शामिल हैं। बता दें, गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया है कि मारे गए 413 लोगों में 78 बच्चे और 41 महिलाएं हैं। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के आवासीय घरों, कृषि भूमि, सरकारी संस्थानों और पुलिस चौकियाें को निशाना बनाया है। मालूम हो, सोशल मीडिया पर वीडियो में गाजा पट्टी के विभिन्न इलाकों से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है और बड़े विस्फोटों की आवाजें सुनी जा रही हैं।

also read ; ‘जो कहा वो हुआ’ ; सच हुई नास्त्रेदमस की इजरायल पर भविष्यवाणी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox