प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “ये नतीजे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तक सीमित नहीं रहेंगे. इन नतीजों की गूंज दूर तक जाएगी…इन चुनावों की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी…”
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says "The echo is these results will not be limited to Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan. The echo of these results will go far…The echo of these elections will be heard all over the world…" pic.twitter.com/xTXcMJdcAW
— ANI (@ANI) December 3, 2023
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो… इन तीनों राज्यों में… pic.twitter.com/ubKzp2KcK8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी… आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है…"#ElectionResults pic.twitter.com/DDiU2t9Lw5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों… pic.twitter.com/NZghXMthsr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है…आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है।"#ElectionResults https://t.co/DRCEF778VV pic.twitter.com/YSOGxDtkmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।#ElectionResults pic.twitter.com/cF6Opzlb87
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
बता दें, इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम को लेकर पीएम मोदी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि रिजल्ट बता रहें हैं कि कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं।
मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।
हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।
इसे भी पढ़े: