एनजीओ पीपुल्स फॉर एनिमल्स (PFA) की सुरभि रावत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, हाईराइज टावर में रहने वाला करीब 10 साल के लड़के ने कुत्ते के बच्चे को उठाकर फेंका था। किसी ने इस घटना को वीडियो में कैद किया और Viral भी किया। वीडियो क्लिप को देखने पर लगता है कि इस दरम्यान एक व्यक्ति उसके आसपास था।
उसके पास में होते हुए बच्चे ने ऐसा किया। पप्पी की रोने की आवाज आने के बावजूद बच्चे को उसे फेंकने से नहीं रोका गया। इसलिए मांग है कि बच्चे को अदालत के सामने पेश किया जाए और उसकी मानसिक स्थिति की पड़ताल की जाए। ताकि बेजुबानों के प्रति उसके स्वभाव और भावनाओं के बारे में जाना जा सके।
ये भी पढ़े: