Tuesday, July 2, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़Pakistan Election: जेल से खेल कर गये इमरान खान! मुश्किल में नवाज...

Pakistan Election: जेल से खेल कर गये इमरान खान! मुश्किल में नवाज शरीफ की पार्टी

India News(इंडिया न्यूज़), Pakistan Election: पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझान में नवाज़ शरीफ़ की अगुआई वाली पीएमएल-एन और इमरान खान की लीडरशिप वाली पीटीआई के बीच की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ने 4-4 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं युवा नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी को 2 सीटों में जीत मिली है।

नवाज़ शरीफ़ की करारी हार (Pakistan Election)

पाकिस्तान के पूर्व नवाज़ शरीफ़ करीब 4 साल बाद आम चुनाव में वापसी हैं। हालाँकि, वह कुछ खास प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब होते दिख रहे हैं। मीडिया के अनुसार वह मानसेहरा सीट से हार गए हैं। इस सीट पर शहजादा गस्ताप ने उन्हें करारी हार दिया। शाहजादा गस्तासाप को 74,713 वोट मिले, जबकि नवाज़ को 63,054 वोट से संतोष करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ वो पीछे चल रहे हैं। शरीफ मॉडल टाउन छोड़ दिए गए हैं। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि अगर उनकी पार्टी की हार हुई तो वह लंदन जा सकते हैं।

सरफराज और मरियम को मिली जीत

नवाज शरीफ के भाई और पूर्व पीएम शहबाज शरीफ अपनी सीट से जीत गए हैं। यही नहीं नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ को भी अपनी सीट पर जीत मिली है। मरियम लाहौर स्थित पंजाब क्षेत्र (पीपी -159) से ताल ठोक रही है। यहां उन्हें 23,598 वोटों से जीत मिलीं। बता दें पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सदस्य हैं। इसमें 265 के लिए वोटिंग हुई है। वैसे तो आम चुनाव में मुख्य लड़ाई मुस्लिम लीग-नवाज, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच है।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular