India News Delhi(इंडिया न्यूज़) CAA : भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) कानून लागू हो गया है। गृह मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर सीएए कानून लागू करने की घोषणा कर दी है। इस कानून का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई और पारसी लोगों को भारत की नागरिकता दिलाने में सहायता करना है। वहीँ, इस कानून के लागू होने के बाद पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
https://twitter.com/DanishKaneria61/status/1767180432381186368?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1767180432381186368%7Ctwgr%5E05dc8fbaece100594170e621a0f4bb9ced3d67e6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fpakistani-hindu-cricketer-danish-kaneria-react-on-caa-implemented%2Farticleshow%2F108404064.cms
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया हमेशा नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार का समर्थन करते हैं। सीएए कानून लागू होने के बाद कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- पाकिस्तानी हिंदू अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे। फिर कनेरिया ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा- नागरिकता संशोधन कानून को अधिसूचित करने के लिए नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी को धन्यवाद।
Thank you @narendramodi ji and @AmitShah ji for notifying Citizenship Amendment Act.
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) March 11, 2024
बता दें, कनेरिया कई बार पाकिस्तान क्रिकेट में अपने साथ भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले हैं।43 साल के कनेरिया पर 2010 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। लेकिन पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह तो मिली लेकिन सीरीज में खेलने से रोक दिया गया।
CAA का फुल फॉर्म नागरिकता संशोधन अधिनियम है। नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (Citizenship Amendment Act) एक ऐसा कानून है, जिसके तहत दिसंबर 2014 से पहले 3 पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत में आने वाले 6 धार्मिक अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) को सीटीजनशिप दी जाएगी।