India News (इंडिया न्यूज),petrol price cute : अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं और इसी कड़ी में मोदी सरकार जनता को साधने में जुट गई है। खबर है कि सरकार की तरफ से नए साल में आम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत देने की तैयारी चल रही है। सूत्रों से पता चला है कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में जल्द ही कटौती की घोषणा कर सकती है।
6 से 10 रुपये तक हो सकती है कटौती
अनुमान लगया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सरकार 6 से 10 रुपये तक की कटौती कर सकती है। इसको लेकर सरकार की तरफ से तेल कंपनियों के साथ बातचीत जारी है। बता दें,पिछले साल 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नही किया गया है। तब आखिरी बार मोदी सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। इस समय पेट्रोल और डीजल के लिए कुल कटौती 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर हुई थी।
कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट
मालूम हो, पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। मौजूदा समय में 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास भाव है, जिससे भारतीय तेल कंपनियों का बजट संभला है। जिसके बाद अब उम्मीद है कि आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने वाली है।
ALSO READ ; Covid-19: देशभर में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटों में 692 नए मामले आए सामने