Friday, July 5, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़PM Modi: UAE में PM मोदी का बड़ा ऐलान, कही ये बड़ी...

PM Modi: UAE में PM मोदी का बड़ा ऐलान, कही ये बड़ी बात

India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi: PM मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात UAE में हाई प्रोफाइल COP28 समिट में भाग लिया, इस दौरान संबोधन देते हुए PM ने 5 साल बाद होने वाले अगले समिट (COP33) की मेजबानी का प्रस्ताव दिया, PM ने कहा कि भारत चाहता है कि इस समिट की अगली मेजबानी करने का मौका हमें मिले।

PM मोदी ने मांगी अगली मेजबानी (PM Modi)

UAE में हाई प्रोफाइल COP28 समिट मेंPM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सभी के प्रयासों से यह विश्वास बढ़ा है कि विश्व कल्याण के लिए सबके हितों की सुरक्षा आवश्यक है, सबकी भागीदारी जरूरी है, अपने संबोधन के दौरान PM ने कहा कि भारत क्लाइमेट चेंज को लेकर होने वाले इस समिट की 2028 में मेजबानी करने के लिए तैयार है, PM मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए सबके सामने यह प्रस्ताव रखा कि COP33 की मेजबानी करने का मौका अगली बार भारत को दिया जाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India News (@indianews_live)

12 दिसंबर तक चलेगा ये समिट

आपको बता दें कि PM नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात UAE के 2 दिनों के दौरे पर हैं, वह UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के न्योते पर गुरुवार देर रात दुबई पहुंचे थे, COP28 समिट 30 नवंबर को शुरू हुआ था, जो 12 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन इस बीच PM मोदी आज ही भारत लौट आएंगे।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular