India News (इंडिया न्यूज़), IMD Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने सर्दी और बढ़ा दी है। सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। लोग इस कनकनी वाली सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए के कई राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में घने से घना कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले 48 घंटे में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
बता दें, आईएमडी ने 6-9 जनवरी के बीच कई राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज बिहार व झारखंड में हल्की बारिश जबकि तमिलनाडु और केरल में 6-9 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी में 8-9 जनवरी को हल्की बारिश की आशंका जताई गई है।
इसे भी पढ़े: