India News (इंडिया न्यूज),Ram Mandir : वाराणसी से मुख्य पुरोहित के साथ-साथ अलग-अलग पूजन सामग्री को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए भेजा जा रहा है। बता दें, बनारस का संगीत घराना पूरी दुनिया में मशहूर है। यहाँ का शास्त्रीय संगीत बड़े -बड़े आयोजनों को बेहद खास बनाता हैं। ऐसे में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में शहनाई बजाने के लिए वाराणसी के शहनाई वादक दुर्गा प्रसाद प्रसन्ना से संपर्क किया गया है।
दुर्गा प्रसाद बजायेंगे रामलला के दरबार में शहनाई
बता दें, वाराणसी लल्लापुरा के रहने वाले दुर्गा प्रसाद प्रसन्ना ने बतया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन 22 जनवरी को अयोध्या में शहनाई वादन के लिए मुख्य अधिकारियों द्वारा मुझसे संपर्क किया गया है। यह मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि संपूर्ण विश्व के आराध्य भगवान श्री राम के अयोध्या में ऐसे प्रमुख अवसर पर मुझे शहनाई वादन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा – कुछ दिन पहले भी अयोध्या में संपन्न हुई राम जानकी विवाह कार्यक्रम में भी हमने शहनाई वादन किया था।
शहनाई बजाने का काम गर्व का विषय
बता दें, दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उनकी उम्र तकरीबन 73 वर्ष है और 5 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने शहनाई बजाने का काम शुरू किया। वह अपने परिवार में छठी पीढ़ी के रूप में इस शहनाई वादन की परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं। यह उनके उनके लिए गर्व का विषय है कि बनारस घराना और शास्त्रीय संगीत से उनका नाता रहा है।