Tuesday, July 9, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़Ram Mandir: कौन हैं मूर्तिकार अरुण योगीराज, इनकी तराशी गई प्रतिमा राम...

Ram Mandir: कौन हैं मूर्तिकार अरुण योगीराज, इनकी तराशी गई प्रतिमा राम मंदिर में होगी विराजमान

India News(इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के लिए भगवान राम की मूर्ति का चयन सोमवार को कर लिया गया। वहीं, मैसूर (कर्नाटक) के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति पर मंजूरी की मुहर लग गई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने प्रह्लाद जोशी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं, भगवान राम की मूर्ति का चयन फाइनल हो गया है। देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार, हमारे गौरव अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी।

अरुण योगीराज कौन है (Ram Mandir)

37 वर्षीय अरुण योगीराज कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं। इतना ही नहीं अरुण योगीराज के पिता वाडियार परिवार के महलों को खूबसूरती देने के लिए भी जाने जाते हैं। बताया जाता है कि अरुण योगीराज ने 2008 में मैसूर यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

अरुण योगीराज ने बनाई थी सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट ऊंची प्रतिमा। जिसे पीएम मोदी ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति स्थल के पीछे भव्य छतरी के नीचे स्थापित किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने जब सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापित की तो उन्होंने मूर्तिकार अरुण योगीराज की भी तारीफ की। इतना ही नहीं अरुण योगीराज ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की है। इसके अलावा अरुण योगीराज ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा बनवाई थी, जिसके बाद अरुण योगीराज सुर्खियों में आए थे।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular