India News (इंडिया न्यूज),ICC T20 Rankings : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हल में ही खत्म हुई टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। बता दें, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम किया। सीरीज जीत के साथ भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया है। वहीँ, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद आईसीसी ने टी20 रैंकिंग भी जारी की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी छा गए हैं।
ICC द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार, दाएं हाथ के भारतीय लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई अब दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। बिश्नोई ने पहले स्थान पर काबिज राशिद खान को पछाड़ दिया है। बिश्नोई के शीर्ष पर के बाद राशिद खान (दूसरे), आदिल राशिद (संयुक्त तीसरे), वानिंदु हसरंगा (संयुक्त तीसरे) और महेश तीक्ष्णा (पांचवें) की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है।
वहीँ सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। सूर्य के साथ ऋतुराज गायकवाड़ भी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं। वहीँ ऋतुराज एक स्थान नीचे खिसककर सातवें स्थान पर आ गए हैं।
also read : Delhi Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड का होगा CAG ऑडिट, केजरीवाल ने दिए निर्देश