होम / Reliance ने Disney से मिलाया हाथ! अब इस सेक्टर में बजेगा मुकेश अंबानी का डंका

Reliance ने Disney से मिलाया हाथ! अब इस सेक्टर में बजेगा मुकेश अंबानी का डंका

• LAST UPDATED : February 25, 2024

India News (इंडिया न्यूज),Disney-Reliance Deal: अमेरिका की मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज़नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने भारत में अपने मीडिया परिचालन के विलय के लिए एक बाध्यकारी विलय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश भारत में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच वॉल्ट डिज़्नी अपनी रणनीति पर नए सिरे से विचार कर रहा है।

रिलायंस को मिल सकती है 61 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति मुकेश अंबानी द्वारा नियंत्रित रिलायंस की मीडिया इकाई और उसके सहयोगियों के पास विलय वाली इकाई में कम से कम 61 प्रतिशत हिस्सेदारी होने की उम्मीद है। शेष हिस्सेदारी वॉल्ट डिज़्नी के हाथ में रहेगी। इसका मतलब है कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी का मालिकाना हक मुकेश अंबानी के पास होगा। फिलहाल इस डील की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा होने की संभावना है.

टाटा प्ले का अधिग्रहण कर सकती है रिलायंस

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज टाटा प्ले लिमिटेड को भी खरीदने पर विचार कर रही है। इस प्रसारण सेवा प्रदाता में डिज़्नी की भी हिस्सेदारी है। वर्तमान में, टाटा प्ले का स्वामित्व टाटा संस के पास है। कंपनी में टाटा संस की 50.2 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा बाकी शेयर डिज्नी और सिंगापुर की निवेश कंपनी टेमासेक के पास हैं।अगर टाटा प्ले पर बातचीत सफल रही तो टाटा समूह और अंबानी पहली बार किसी उद्यम में संयुक्त भागीदार होंगे और टाटा प्ले प्लेटफॉर्म पर जियो सिनेमा का विस्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox