India News(इंडिया न्यूज़), Shaitaan Review: जब शैतान का ट्रेलर आया था तो ऐसा लग रहा था कि ये हंगामे से भरी फिल्म होगी। क्या करने जा रहे हैं माधवन। कैसे बचाएंगे अजय अपने परिवार को। ये 2023 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म वश का रीमेक है। लेकिन हिंदी दर्शकों ने ये फिल्म नहीं देखी है और यही वजह है कि इस फिल्म को आपको देखना चाहिए। अजय देवगन-आर माधवन ने शानदार एक्टिंग की है। देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू।
विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म गुजराती साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘वाश’ की रीमेक है जिसे पिछले साल काफी सराहना मिली थी। कहानी एक दिन की है, जो एक ही घर में घटित होती है और बिना समय बर्बाद किए मुद्दे पर आ जाती है। दर्शकों को शुरू से ही कहानी में तनाव, डर और सिहरन का माहौल महसूस होने लगता है। इसका श्रेय अभिनेताओं को जाता है, खासकर ‘शैतान’ आर को। यह पुरस्कार माधवन और उनकी कठपुतली जानकी को उनके अद्भुत अभिनय के लिए जाता है।
https://twitter.com/bhavikksangghvi/status/1765953292147016013?s=20
अजय देवगन और आर। अभिनीत साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘शैतान’ में दोनों माधवन की एक्टिंग फैन्स को खूब पसंद आ रही है। अजय-माधवन की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, तांत्रिक के रोल में माधवन ने कमाल कर दिया।।।अजय ने पिता का रोल बखूबी निभाया। शैतान आपके रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है। एक अन्य ने एक्टर्स और फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘यह एक अद्भुत अनुभव है।
आर माधवन की एक्टिंग ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। इसके साथ ही ‘शैतान’ में अजय देवगन के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने अजय की तारीफ में लिखा- ‘शैतान अपने कॉन्सेप्ट से दहाड़ रहा है। अजय देवगन अद्भुत हैं और आर माधवन ने अपने नकारात्मक किरदार से सुर्खियां बटोरीं। बाकी भी बहुत अच्छे हैं। विकास बहल ने एक मजबूत फिल्म दी है और यह निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेगी। तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म शैतान के फर्स्ट हाफ को बेहतरीन बताया है।
#Shaitaan is spine-chilling psychological thriller movie that would keep you to the edge of your seat throughout the movie, this movie is best example of what is unseen in our modern society. #AjayDevgn done fab Job as expected.
Overall A Nail Biting Experience.#ShaitaanReview pic.twitter.com/OfvLXolKry— Afroj Hussain (@TheAfroj) March 8, 2024