India News(इंडिया न्यूज़),India Maldives conflict: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव की मंत्री मरियम शिउना द्वारा अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। आम पब्लिक से लेकर विपक्षी नेताओं तक ने पड़ोसी देश के मंत्री को जमकर फटकार लगाई है। इस क्रम में NCP प्रमुख शरद पवार ने साफ कह दिया कि देश के बाहर से अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनेंगे। वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को ही नसीहत दे दी।
बात दें, NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ‘वह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और अगर किसी अन्य देश का कोई व्यक्ति हमारे PM पर इस तरह की टिप्पणी करता है, तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। हमें प्रधानमंत्री पद का सम्मान करना चाहिए। हम देश के बाहर से प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।’
वहीं, इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन में दो खेमा बंटता नजर आ रहा है। एक तरफ शरद पवार ने पीएम के पक्ष में बयान दिया तो दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे PM मोदी को नसीहत देते दिखे। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद वह हर चीज को व्यक्तिगत रूप से ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए। हमें समय के अनुसार कार्य करना चाहिए। हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते।’
इसे भी पढ़े:
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…