India News(इंडिया न्यूज़), Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। उनसे पूछा गया था कि क्या आगामी लोकसभा चुनाव में राम मंदिर पर वोट मिलेंगे। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जनता से कह रहा हूं कि वो अपने बारे में सोचें। दस साल पहले आपने रोजगार के लिए वोट किया था। क्या आपको रोजगार मिला? उन्हें सोचना चाहिए कि (वर्तमान) सरकार के कारण उनके जीवन में कितना सुधार हुआ है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आगे कहा कि जनता को सोचना होगा कि क्या पिछले पांच साल में लोगों की सैलरी बढ़ी है। हालांकि, महंगाई बढ़ी है। आप मंदिर बनाने के लिए सरकार को नियुक्त नहीं करते। अगर इस सरकार (मोदी सरकार) की वजह से आपकी जिंदगी बेहतर हो गई है तो वोट करें। लोगों को यह सोचना चाहिए कि मंदिर के अलावा सरकार की क्या जिम्मेदारी है।
राम मंदिर पर थरूर ने कहा हम उस दिन अयोध्या नहीं गए, इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे मन में हिंदू धर्म के खिलाफ कुछ भी है। भाजपा को याद रखना चाहिए कि राम पर उसका कोई अधिकार नहीं है। मैं जब चाहूँगा तब जाऊँगा। यह हमारे लिए समय और स्थान, सुविधा और पूजा है। चुनाव करने से हम हिंदू विरोधी नहीं हो जाते।
#WATCH | Jaipur: Congress MP Shashi Tharoor says, "We will ask the public to think about themselves. They should think about how their life has improved because of the (present) government. Have they got employment?… One should not vote only keeping in mind the temple (Ram… pic.twitter.com/BDzOxmVRhv
— ANI (@ANI) February 4, 2024
विपक्षी उम्मीदवार को लेकर शशि थरूर ने कहा कि अगर जनता सरकार बदलना चाहती है तो जनता को कोई न कोई ऐसा उम्मीदवार जरूर मिलेगा जो उनका प्रतिनिधि बनने लायक हो।