India News (इंडिया न्यूज़),Surajkund Mela 2024: 2 फरवरी से फरीदाबाद में 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आयोजन होगा। मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति करेंगी। फरीदाबाद में आयोजित होने वाले 37वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले को लेकर सूरजकुंड स्थित होटल में आज प्रेसवार्ता का आयोजन भी किया गया। जिसमे सूरजकुंड मेले को लेकर जरूरी जानकारी दी गई।
सूरजकुण्ड मेला अथॉरिटी की चेयरपेर्सन ने मीडिया से की बात: इस मौके पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय सचिव और सूरजकुण्ड मेला अथॉरिटी की चेयरपेर्सन श्रीमती वी विद्यावती की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एवं सूरजकुण्ड मेला अथॉरिटी के वाईस चेयरपर्सन एम.डी. सिन्हा और हरियाणा ट्यूरिज्म कॉर्पोरेशन के MD और सूरजकुण्ड मेला अथॉरिटी के चीफ ऐडमिनिस्ट्रेटर नीरज कुमार मौजूद रहे।
मेले का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति: मीडिया से बातटीत करते हुए, हरियाणा सरकार के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव और सूरजकुण्ड मेला अथॉरिटी के वाईस चेयरपर्सन एम.डी. सिन्हा का कहना रहा कि, इस बार 37 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। बता दें कि 37 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का शुभारंभ दोपहर 3:00 बजे होगा।
सूरजकुण्ड मेला अथॉरिटी के वाईस चेयरपर्सन ने जानकारी दी कि, थीम स्टेट गुजरात रखा गया है। इसमें 50 से भी ज्यादा देश मेले में शिरकत करेंगे। इस मेले में कम से कम 800 हस्तशिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
दिल्ली में विदेश दूतावास के लोभ भी यहां पर आते है। ऐसे में उनका कहना है कि, विदेशी आर्टिजन की कला और संस्कृति भी यहां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।