India News(इंडिया न्यूज़) : भारतीय टीम ने दो महीने में दूसरी बार श्रीलंका को तहस-नहस करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की है। बता दें, विश्व कप 2023 के अपने सातवें मैच में भारत ने सनसनीखेज तेज गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 302 रनों से रौंद दिया है। इस तरह लगातार सातवें मैच में रोहित की सेना ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी में दिखाया दम
बता दें, मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोरदार पारियों से टीम इंडिया ने 357 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया। इस मैच में शुभमन गिल ने 92गेंद पर 92रन की पारी खेली। वहीँ, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भी धमाकेदार पारी खेली। कोहली ने 94 गेंद पर 88 रन बनाए तो अय्यर ने 56 गेंद पर 82 रन बनाए।
भारत की धारदार गेंदबाजी
वहीँ, असली कमाल तो तेज गेंदबाजों ने दिखाया। जब श्री लंकाई टीम बल्लेबाजी करने आई मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की पेस तिकड़ी ने श्रीलंकाई बैटिंग को ध्वस्त कर दिया और पूरी टीम को सिर्फ 55 रन पर निपटा दिया।
also read : दिल्ली के प्रदूषण पर US राजदूत ने जो कहा- खूब हो रहा वायरल, देखें वीडियो