Sunday, May 19, 2024
HomeDelhiTips: iPhone को चोरी होने से बचाते हैं ये खास फीचर्स, जानें...

Tips: iPhone को चोरी होने से बचाते हैं ये खास फीचर्स, जानें डिटेल्स

India News(इंडिया न्यूज़), Tips: स्मार्टफोन मार्केट में यूजर्स के बीच Apple iPhones का एक अलग ही क्रेज है। ये फोन न सिर्फ महंगे हैं बल्कि कई खास फीचर्स के साथ आते हैं। हम अक्सर मोबाइल चोरी की घटनाएं सुनते हैं, इसलिए Apple यूजर्स को चिंता रहती है कि कहीं उनका iPhone भी चोरी न हो जाए। हालाँकि, iPhones में कुछ सुरक्षा सुविधाएं भी होती हैं जो उन्हें चोरी होने से बचाती हैं। अगर आपको भी अपने महंगे आईफोन के चोरी होने का डर है तो आपको इन टिप्स को एक बार जरूर देखना चाहिए। iPhone काफी महंगे होते हैं इसलिए इन्हें चोरी होने से बचाना बहुत जरूरी है। अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी Apple ने प्रीमियम स्मार्टफोन को चोरी से बचाने के लिए कुछ इंतजाम किए हैं।

iPhone को कैसे रीसेट करें 

  • iPhone की सेटिंग्स में जाएं।
  • फेस आईडी और पासकोड (पुराने उपकरणों में टच आईडी और पासवर्ड) पर जाएं और पासकोड दर्ज करें और आगे बढ़ें।
  • अब लॉक होने पर एक्सेस की अनुमति देने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और कंट्रोल सेंटर को टॉगल करें।
  • इसी मेन्यू में आप चाहें तो टॉगल से वॉलेट एक्सेस और एक्सेसरीज एक्सेस को भी बंद कर सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका आईफोन काफी सुरक्षित हो जाएगा। अगर आपको भूलने की आदत है तो पासवर्ड और फाइंड माई आईफोन फीचर ऑन करना न भूलें। अगर आप सोशल मीडिया अकाउंट, Netflix या Spotify जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो पासवर्ड मजबूत रखें।

आईफोन कैसे ढूंढें

  • iPhone की सेटिंग्स में जाएं।
  • अपना नाम टैप करें।
  • फाइंड माई आईफोन पर टैप करें।
  • फाइंड माई आईफोन चुनें और फाइंड माई नेटवर्क चालू करें, और सेंड लास्ट लोकेशन चुनें।
  • लोकेशन भेजकर यूजर्स इन स्टेप्स की मदद से अपना खोया हुआ मोबाइल ढूंढ सकते हैं। भले ही डिवाइस को बंद कर दिया जाए और फिर से चालू किया जाए, फिर भी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है।
ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular