Sunday, July 7, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़'लिव-इन रिलेशनशिप' को बताया- गंभीर बीमारी! फिर लव मैरिज पर बीजेपी सांसद...

'लिव-इन रिलेशनशिप' को बताया- गंभीर बीमारी! फिर लव मैरिज पर बीजेपी सांसद ने रखी अजीबोगरीब मांग

India News (इंडिया न्यूज),Live-in Relationship : “लिव-इन रिलेशनशिप एक गंभीर बीमारी है।” ये कहना है बीजेपी के एक सांसद का। बता दें, संसद में हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धरमबीर सिंह ने लिव-इन रिलेशनशिप को एक खतरनाक बीमारी बताते हुए सरकार से इसके खिलाफ कानून बनाने की मांग रखी है।

सदन में भाजपा संसद की अजब -गजब मांग

बता दें,शीतकालीन सत्र के दरम्यान शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी सांसद ने आगे लव मैरिज पर भी सवाल उठा दिए। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि प्रेम विवाह में तलाक ज्यादा होते हैं। इसलिए शादी-विवाह के मामलों में माता-पिता की मर्जी होना बेहद जरूरी है।

बताया क्यों भारत में बढ़ रहे तलाक के मामले

आगे बीजेपी सांसद ने कहा “शादी जैसे पवित्र बंधन की पवित्रता बनी रहनी चाहिए। शादी को एक पवित्र रिश्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि, भारत में तलाक की दर महज 1.1 फीसदी है, जबकि यह अमेरिका में 40 पर्सेंट है। इस पर सांसद का कहना था कि भारत में तलाक का प्रतिशत लव मैरिज की वजह से ही बढ़ा है।

also read : PoK छीन लाओ तुम, सारे देशवासी BJP को वोट देंगे! शाह के बयान पर कांग्रेस का अधीर पलटवार

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular