India News(इंडिया न्यूज़), Valentine’s Day: दुनिया भर में जोड़े ‘वेलेंटाइन डे’ बड़े उत्साह से मनाते हैं। 7 फरवरी को ‘रोज डे’ से शुरू हुआ यह प्यार भरा सप्ताह 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ के साथ खत्म होता है। अब ये दिन आ गया है। ऐसे में अगर आप भी इस दिन अपने पार्टनर या क्रश को खास अंदाज में विश करने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां दिए गए कुछ खास मैसेज, कोट्स और शायरी के जरिए आप अपने वैलेंटाइन को विश कर सकते हैं।
1. हर आईने में तेरी तस्वीर देखी,
लोग कहते हैं प्यार नींदे उड़ा देता है,
हमने नींद में ही प्यार की दुनिया बना ली।
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो…
ये प्यार हर पल तेरा एहसास कराता है,
तुम मेरे लिए सबसे अच्छे दोस्त हो
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो
ख्वाहिशें चाहे कितनी भी हो, मेरी एक ही ख्वाहिश हो तुम,
सपना चाहे जो भी हो, उसमें तुम ही हो!
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो…
कुछ कहता हूं तो आपका नाम आता है
मैं अपने दिल की बात कब तक छुपाऊं?
हमें आपकी हर हरकत पसंद है
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो…
जब आपके चेहरे पर मुस्कान खिलती है,
ऐसे ही मुस्कुराते रहो मेरे प्यार,
आपकी खुशी मेरी सांसों को जिंदा कर देती है।
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो…
लेकिन मैं कहता हूं कि चांद उसका एक टुकड़ा है जिससे मैं प्यार करता हूं
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो…
अगर हर पल उनकी खुशबू महसूस करते हो तो सांसों का क्या दोष?
ख़ैर, सपने पूछकर नहीं आते,
लेकिन अगर सपने सिर्फ उनके आते हैं तो इसमें रातों का क्या दोष
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो…
दिल में बस तेरा ही चेहरा रखा है मैंने,
भूल कर भी कभी मुझसे दूर मत जाना,
क्योंकि मुझे हर कदम पर तुम्हारी जरूरत है
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो…
Farmers Protest: किसान आंदोलन का दूसरा दिन, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी