India News(इंडिया न्यूज़) : सड़क पर बुलेट दिखते ही न चाहते हुए भी लोगों की उस पर नजर चली जाती है। इस सुपर स्टाइलिश बाइक पर बैठना हर किसी को मन करता है। वैसे अभी तक आपने ब्लैक, ऑलिव या लाल रंग की बुलेट देखी होगी। पर क्या कभी इसका गुलाबी रंग देखा है? अगर नहीं, तो इस वायरल वीडियो में आपको इस गाड़ी का मिनी लुक और पिंक कलर देखने को मिल जाएगा।
जी हां, एक शख्स ने बच्चों के खिलौने जैसी मिनी बुलेट बना ली है। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि वो इस बुलेट को लेकर दिल्ली की सड़क पर निकल गया। ट्रैफिक के बीच उसे छोटी सी गाड़ी लेकर जाता देख लोग दंग रह गए। बता दें, इंस्टाग्राम पर (@rammyryder) नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। यहाँ आप वीडियो देख सकते हैं।
19 अक्टूबर के पोस्ट किए गए वीडियो को देखकर यूजर्स ललचा गए। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने पूछा कि इसे कैसे खरीद सकते हैं ?वहीँ, कुछ का कहना है कि ये बार्बी बुलेट है।
ALSO READ : सीएम केजरीवाल को लेकर आतिशी का बड़ा दावा, जानें क्या कहा