Thursday, July 4, 2024
HomeViralViral: 'मैंने ओवैसी कहा, ओबीसी नहीं', जानिए विवादित बयान पर क्या बोले...

Viral: 'मैंने ओवैसी कहा, ओबीसी नहीं', जानिए विवादित बयान पर क्या बोले बाबा रामदेव

India News(इंडिया न्यूज़), Viral: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने ओबीसी पर नहीं बल्कि असदुद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ हैं, जिसमें उन्होंने ओबीसी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर पतंजलि के बहिष्कार का ट्रेंड शुरू हो गया।

ओबीसी पर कोई बयान नहीं- बाबा रामदेव

इस विवाद से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, ”हमने बयान नहीं दिए। औवेसी और उनके पूर्वजों की सोच हमेशा से देश विरोधी रही है। हमें इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। हमने कभी ओबीसी के खिलाफ नहीं बोला। ओबीसी पर कभी कोई बयान नहीं दिया। वायरल हुए रामदेव बाबा के वीडियो में बाबा रामदेव कह रहे थे कि वह एक ब्राह्मण हैं। एक टीवी चैनल के वायरल क्लिप में उन्होंने कहा था, ”मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं। लोग कहते हैं कि बाबाजी ओबीसी हैं। मैं वेदी ब्राह्मण हूं, द्विवेदी ,त्रिवेदी, चतुर्वेंदी ब्राह्मण हूं, मैंने चारों वेद पढ़े रखे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Viral)

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में रामदेव की बात सुनकर ऐसा लग रहा है कि वह ओबीसी समुदाय के खिलाफ ही टिप्पणी कर रहे हैं, क्योंकि बातचीत के दौरान जाति की बात हो रही है। वीडियो में रामदेव खुद को पहले ब्राह्मण और फिर ‘ओबीसी’ बता रहे हैं। हालांकि, जब वीडियो पर विवाद खड़ा हुआ तो बाबा रामदेव को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular