Friday, July 5, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़'शरिया कानून नहीं लागू होने देंगे.....' इटली की पीएम मेलोनी का बड़ा...

'शरिया कानून नहीं लागू होने देंगे.....' इटली की पीएम मेलोनी का बड़ा बयान

India News(इंडिया न्यूज़), Giorgia Meloni : इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इस्लामिक चरमपंथ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि यूरोप में इस्लाम को बढ़ावा देने की एक प्रक्रिया चल रही है। जो यूरोपियन शहरों के मूल्यों के खिलाफ है। बता दें, मेलोनी ने सऊदी अरब पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सऊदी अरब इटली में इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को आर्थिक मदद पहुंचा रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में शरिया लागू है। हम यहाँ शरिया कानून यहाँ नहीं लागू होने देंगे, हमारी कल्चर से मैच नहीं करता।

शरिया पर इटली पीएम का प्रहार

इटली की पीएम ने आगे कहा कि,’इस्लामिक संस्कृति की एक निश्चित व्याख्या और हमारी सभ्यता के अधिकारों और मूल्यों के बीच अनुकूलता की समस्या है। यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि इटली के ज्यादातर इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब फंडिंग कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा ‘सऊदी अरब में शरिया लागू है और शरिया का मतलब है व्यभिचार पर पत्थर मारना, मजहब को छोड़ने पर मौत की सजा, समलैंगिकता के लिए भी मौत।

ALSO READ : ‘पहले एक सेब लाओ, फिर PoK में तिरंगा फहराना …’ मंत्री के दावे पर अधीर रंजन चौधरी का तंज

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular