India News(इंडिया न्यूज़), World Cup Final 2023: वनडे विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह वनडे विश्व कप का चौथा फाइनल मैच होगा। अब तक खेले गए तीन फाइनल मैचों में कोई भी भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है। विश्व कप फाइनल में अब तक सिर्फ 6 खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली है। आपको बता दें कि 1883 और 2011 के विश्व कप में भी भारतीय टीम की ओर से कोई शतक नहीं लगा था, तब भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी।
वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले बल्लेबाजवर्ष 1975 में, पुरुष एकदिवसीय विश्व कप के पहले संस्करण में, वेस्टइंडीज के तत्कालीन कप्तान क्लाइव लॉयड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में शतक बनाया और 102 रन बनाए। इसके बाद वर्ल्ड कप 1979 में वेस्टइंडीज ने एक बार फिर खिताबी मुकाबले में शतक लगाया.इस मैच में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विव रिचर्ड्स ने नाबाद 138* रनों की शतकीय पारी खेली। 1996 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में विजेता टीम श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने 107* रन की नाबाद पारी खेली थी.इसके बाद वर्ल्ड कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने शतक लगाते हुए 140* रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 149 रन की पारी खेली। वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने नाबाद 103* रन बनाए और शतक लगाया।
इसे भी पढ़े:
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…