Sunday, July 7, 2024
HomeUncategorizedइस विधि से करें सावन सोमवार व्रत, भगवान शिव होंगे प्रसन्न

India News (इंडिया न्यूज़) : इन दिनों महादेव के अतिप्रिय मास सावन का महीना चल रहा। कांवड़ियें सावन के हर सोमवार पर पवित्र ‘कांवड़ यात्रा’ भी कर रहे है। आपको आज केसरिया वस्त्र पहने कंधों पर कांवड़ उठाए सड़कों ‘बम-बम भोले’ के जयकारे लगाते महादेव के भक्त दिखाई दिए होंगे। कई लोगों से आपने सुना होगा आज उन्होंने सोमवार का व्रत रखा है। आज अपनी रिपोर्ट में हम बताएँगे इस विधि से करे सावन के सोमवार का व्रत भगवान शिव होंगे प्रसन्न।

ऐसे करें व्रत

प्रत्येक सोमवार को मंदिर जाकर शिव परिवार की धूप, दीप, नेवैद्य, फल और फूलों आदि से पूजा करके सारा दिन उपवास करें। शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर उनका दूध से अभिषेक करें। शाम को मीठे से भोजन करें। अगले दिन भगवान शिव के पूजन के पश्चात यथाशक्ति दान आदि देकर ही व्रत का पारण करें। अपने किए गए संकल्प के अनुसार व्रत करके उनका विधिवत उद्यापन किया जाना चाहिए। मान्यता है, जो लोग सच्चे भाव एवं नियम से भगवान की पूजा, स्तुति करते हैं वह मनवांछित फल प्राप्त करते हैं।

इन चीजों का करें दान

हिन्दू मान्यता के अनुसार, बर्फी, सफेद चन्दन, चावल, चांदी, मिश्री, गाय का घी, दूध, दही, खीर, सफेद पुष्पों का दान सायंकाल में करने से जहां मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही घर में खुशहाली आती है। इन व्रतों में सफेद वस्त्र धारण करके सफेद चन्दन का तिलक लगाकर ही पूजन करना चाहिए तथा सफेद वस्तुओं के दान की ही सर्वाधिक महिमा है।

also read ; जानिए क्यों उठाते हैं सावन में ‘कांवड़’, इससे जुडी क्या है मान्यता

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular