इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
3 Percent Discount On Loan : खेती से जुड़े लोगों को फसल उत्पादन के बाद विभिन्न कार्य करने के लिए सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि अवसंरचना कोष नामक योजना की शुरूआत की गई है। योजना के तहत फसल उत्पादन के बाद उसे प्रबंधन आदि के लिए लोन प्रदान किया जाता है।
डीसी निशांत कुमार यादव के अनुसार इस योजना के माध्यम से फसल उत्पादन के बाद परेशानी झेलने वाले किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और वे लोन लेकर अपनी फसल का बेहतर तरी के से प्रबंधन कर पाएंगे। योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि योजना के तहत फसल के उपरांत कृषि उत्पादन के उचित प्रबंधन, बुनियादी ढांचे, सामुदायिक कृषि सम्पत्तियों के विकास एवं फार्म गेट की अवसंरचना के निर्माण के लिए किसानों को ब्याज पर छूट के साथ लोन देने का प्रावधान है।
इसके अंतर्गत किसानों को 2 करोड़ रुपए तक के बैंक लोन देने का प्रावधान है, जिन पर ब्याज दर में 3 प्रतिशत की छूट है। लोन स्वीकृत होने पर अधिकतम 7 वर्षों तक ब्याज में यह छूट रहेगी तथा 2 वर्ष की लोन वापसी स्थगन की अवधि होगी। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ रुपए तक के बैंक लोन पर फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज द्वारा क्रेडिट की गारंटी होगी। यह गारंटी शुल्क उद्यमी द्वारा नहीं, बल्कि भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। भारत सरकार ने इसके लिए राज्य को समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। (3 Percent Discount On Loan)
Also Read : Neobanking Roadmap : नियोबैंकिंग रोडमैप की दिशा में पहला कदम : राहुल राज
Also Read : I-Stem Mobile App : अब दिव्यांग प्रोफेशनल्स के लिए आया आई-स्टेम मोबाइल ऐप