– करनाल के कलामपुरा गांव के जस हत्या कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जस के चाची ने ही मोबाइल चार्जर के तार से जस की हत्या कर बेड में शव छिपाया था।
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र के गांव कमालपुर रोड़ान में पांच वर्षीय जस की हत्या का मामला सुलझा लिया है। इस मामले में रविवार को पुलिस ने बताया कि परिवार के एक महिला ने ही मासूम की हत्या की है। उक्त महिला रिश्ते में जस की चाची लगती है। उसी ने मोबाइल चार्जर के तार से गला दबाकर बच्चे हत्या कर दी।
पुलिस ढाई माह की गर्भवती आरोपी महिला को गिरफ्तार कर इंद्री कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उक्त महिला को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके। पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर सकी है। जबकि परिजन रिश्ते में जस की ताई व ताऊ पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस द्वारा चाची को हत्यारोपी बनाए जाने पर परिजनों व ग्रामीणों को विश्वास नहीं हो पा रहा है। इसी कारण उन्होंने रविवार को शहर में प्रदर्शन भी किया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। हालांकि दोपहर बाद परिजन एसपी गंगाराम पूनिया के आश्वासन पर घर लौट गए।
गौरतलब है कि पांच अप्रैल को गांव कमालपुर रोड़ान में पांच वर्षीय जस अपने दादा से पांच रुपये लेकर दुकान पर टॉफी खरीदने गया था। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोज की लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चला। इसके बाद ग्रामीणों का शक एक संदिग्ध व्यक्ति पर हुआ जो गांव में भिक्षा मांगने आया था। वह सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा था। पुलिस ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि उसने जस का अपहरण नहीं किया था।
इसके बाद रात को पुलिस ने गांव में घर-घर जाकर तलाशी ली लेकिन जस और उसके परिवार के चार से पांच घर छोड़ दिए थे और छह अप्रैल की सुबह इन घरों की तलाशी लेने का निर्णय लिया था। छह अप्रैल की सुबह करीब साढ़े पांच बजे किसी ने जस का शव अपने पड़ोसी के पशु के बाड़े के ऊपर शेड की छत पर फेंक दिया।
पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों के शक के आधार पर जस की रिश्ते में लगने वाली ताई और उसके पति व सास को थाने बुलाकर पूछताछ की, क्योंकि इनके साथ जस के पिता का पहले से खेत को लेकर झगड़ा चल रहा था। पूरा गांव उन्हीं को आरोपी मान रहा था, लेकिन शनिवार को पुलिस ने इस मामले में दूसरी महिला अंजलि को गिरफ्तार कर लिया, जो कि जस की रिश्ते में चाची लगती है। आरोपी महिला करीब डेढ़ घंटे तक कोर्ट रूम में रही।
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जस की गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई है। गले पर ही चोट के निशान पाए गए हैं। जबकि इससे अलग किसी जगह पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। आरोपी महिला ने पहले मोबाइल चार्जर के तार से जस का गला घोंटा फिर उसका शव बेड में छिपा दिया। इसके बाद उसके शव को बाहर फेंकने के लिए एक बैग में भी डाला था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में और भी अन्य आरोपियों के नामों का पुलिस जल्द खुलासा करेगी।
जस के लापता होने पर इंद्री थाना पुलिस को आरोपी महिला अंजलि के पति विकास ने ही शिकायत की थी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल के चार वर्षीय पुत्र घर के बाहर से लापता हो गया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। अब उसकी पत्नी पर ही हत्या का आरोप है।
जस की हत्या के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस रिमांड के दौरान ही खुलासा होगा कि आरोपी महिला ने जस की हत्या क्यों की, फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
Also Read : Banquet Hall Fire : पीरागढी चैक पर बैंक्वेट हॉल में लगी आग, मौके पर 12 गाड़ियां पहुंची
Connect With Us : Twitter | Facebook
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…