Amul Milk Price Hike: दूध निर्माता कंपनी अमूल (Amul Milk) ने एक बार फिर दूध के दाम में बढोतरी की है. इस बार अमूल ने दूध के दाम में दो रूपये की बृध्दि की है. हालांकि बढाई गयी कीमत केवल गुजरात राज्य के लिए है. इसके पहले जब अमूल ने दूध के दामों में बढोत्तरी की थी तो उस समय गुजरात में दूध की कीमत नहीं बढाई गयी थी.
‘परिवन खर्च बढ़ने से बढ़ा दूध का दाम’
सूत्रों की माने तो गुजरात में दूध के दाम में बढोत्तरी परिवहन और चारों की कीमत में हो रहे बृध्दि की वजह से हुई है. आपको बता दें कि गुजरात में आज से अमूल दूध के लिए प्रति लीटर 2रूपये अधिक चुकाने होंगे. बढ़ोत्तरी के बाद की कीमत की बात करें तो भैंस की दूध की कीमत 68रू प्रति लीटर तो वहीं गाय की दूध की कीमत 54रू. प्रति लीटर हो गयी है.
‘विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बढी कीमत’
साथ ही आपको बता दें, कि अमूल गोल्ड की 64रू, अमूल शक्ति की कीमत 58रू, अमूल ताजा की कीमत 52रू, तो वही अमूल टी स्पेशल की कीमत 60रू प्रति लीटर हो गया है.
गुजरात छोड़कर सभी राज्यों में अमूल दूध के दाम इसी साल फरवरी में 3रू प्रति लीटर बढाए गये थे. गुजरात में विधानसभा चुनाव के बाद यह कीमत पहली बार बढाई गया है.