होम / Assembly Session : कश्मीर फाइल्स को यू ट्यूब पर डाल दो, सब फ्री ही फ्री है: सीएम केजरीवाल

Assembly Session : कश्मीर फाइल्स को यू ट्यूब पर डाल दो, सब फ्री ही फ्री है: सीएम केजरीवाल

• LAST UPDATED : March 24, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Assembly Session : विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल शहीदी दिवस था, हम सभी शहीदों का सम्मान करते हैं। मगर भगतसिंह और बाबा साहेब दो चमकते सितारे हैं। हमने जब से भगतसिंह और बाबा साहेब की फोटो दिल्ली के सभी कार्यालयों में लगाने की घोषणा की है । इससे भाजपा और कांग्रेस वाले परेशान हो रहे है। भाजपा वाले कह रहे हैं कि हेडगेवार की क्यों नही लगाई, कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि हमारे नेताओं की क्यों नही लगाई।

बाबा साहेब के कानून को पसंद नहीं कर रहे भाजपा और कांग्रेस : केजरीवाल Assembly Session 

Assembly Session

जबकि आम आदमी पार्टी राष्ट्रहित में काम कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा व कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये लोग बाबा साहेब के कानून को पसंद नही कर रहे। इसलिए बाबा साहेब की फोटो लगाने का विरोध कर रहे हैं। ये लोग देश के साथ और यहां के कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दिल्ली में निगम चुनाव हार रहे हैं तो निगम चुनाव टलवा दिए। ये इन लोगों ने मजाक बना दिया। हालांकि इस दौरान सदन में जमकर हंगामा व नारेबाजी हुई। भाजपा के सदस्य सदन से बाहर चले गए।

कश्मीर फाइल्स के नाम पर कर रहे हैं राजनीति

केजरीवाल ने कहा कि कल सदन में इन लोगों ने उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा किया। आधे लोग कश्मीर फाइल को लेकर नारे लगा रहे थे और आधे कह रहे थे कि शराब की दुकान बंद करने की बात कर रहे थे। ये लोग कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। (Assembly Session)

देश की सत्ता चलाने वाले प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री की शरण लेनी पड़ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये देश कहां जा रहा है। इन लोगों ने देश को क्या बना दिया है। ये कहते हैं कि कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करो,हम कहते हैं कि यू ट्यूब पर डाल दो, सब फ्री ही फ्री है। कल एलजी साहेब ने हमारी सरकार की कितनी तारीफ की है। मैं एलजी साहेब को धन्यवाद देता हूँ। (Assembly Session)

Also Read : High Court Strict : अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हाई कोर्ट सख्त

Also Read : Delhi riots 2020 : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को भेजे नोटिस

Also Read : Hearing In High Court On May 10 : उच्च न्यायालय में एफबी-ट्विटर और गूगल की याचिकाओं पर 10 मई को सुनवाई

Also Read : Pradeep Runs On The Streets At Night To Fulfill His Dream : दिन को काम करने के बाद प्रदीप अपने सपने को पूरा करने के लिए रात को सड़को पर है दौड़ता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox