Bhai Dooj 2022: इस साल 26 अक्टूबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। यह त्योहार भी रक्षाबंधन की तरह ही भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। हर साल भैया दूज दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। इस खास अवसर पर बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और उनको तिलक लगाती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन तिलक लगाने से भाई को लंबी उम्र के साथ सुख संपन्नता का आशीर्वाद भी मिलता है। ऐसे में कुछ नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
भाई दूज के दिन बहन अपने भाई को रोली का तिलक लगाकर पूजा करती हैं। लेकिन तिलक लगाते समय दिशा पर खास तौर पर ध्यान देना चाहिए। वास्तु जानकारों की मानें तो, तिलक करते समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए। वहीं, बहन का मुंह उत्तर-पूर्व या पूर्व में दिशा में होना चाहिए। इस दिन बहन को भाई का तिलक करने से पहले कुछ खाना या पीना नहीं चाहिए।
इस दिन सबसे पहले आटा से चौक बनाएं। इसके बाद चौक पर लकड़ी का पाटा रखें और उस पर अपने भाई को बिठाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भाई का चेहरा पूर्व दिशा की तरफ ही हो। अब भाई के मस्तक पर तिलक लगाएं। इसके बाद भाई के हाथ में कलावा बांध दें। अब दीपक जलाकर अपने भाई की आरती करें और लंबी उम्र की कामना करें।
ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स नहीं भेज पा रहे मैसेज