होम / Chhath Puja 2022 Day 2: जानें खरना के दिन पूजा करने की विधि, ये सामग्री है जरूरी

Chhath Puja 2022 Day 2: जानें खरना के दिन पूजा करने की विधि, ये सामग्री है जरूरी

• LAST UPDATED : October 29, 2022

Chhath Puja 2022 Day 2: महापर्व छठ कल से शुरू हो चुका है। आज 29 अक्तूबर के दिन छठ का दूसरा दिन है। इसे खरना कहा जाता है। तो आइए जानते हैं खरना की पूजा में कौन-कौन सी सामग्री की जरूरत होती है और यह पूजा किस प्रकार और कैसे होती है।

खरना पूजा की सामग्री- 

सामग्री में प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां, बांस या फिर पीतल का सूप, एक लोटा, एक थाली, पान, सुपारी, चावल, सिंदूर, घी का दीपक, शहद , धूप या अगरबत्ती, शकरकंदी, सुथनी, गेहूं, चावल का आटा, गुड़, ठेकुआ, व्रती के लिए नए कपड़े, 5 पत्तियां लगे हुए गन्ने, मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा, बड़ा वाला नींबू, फल-जैसे नाशपाती, केला और शरीफा, पानी वाला नारियल और मिठाईयां शामिल है।

पूजा विधि- 
  • महिलाएं आज शाम की पूजा के बाद 36 घंटे के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और सूर्य को अर्घ्य देंगी।
  • शाम को घी लगी रोटी, गूड़ की खीर और फल से भगवान का भोग लगाते हैं।
  • इसके बाद महिलाएं यह प्रसाद के तौर पर खाती हैं।
  • फिर उनका 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है।
  • यह चौथे दिन सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त होता है।
खरना का अर्थ-

छठ पूजा में दूसरे दिन खरना कहलाता है। इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखती हैं। खरना का मतलब शुद्धिकरण होता है। खरना के दिन शाम के समय गुड़ की खीर का प्रसाद बना कर व्रती महिलाएं पूजा करने के बाद अपने दिन भर के उपवास को खोलती हैं।

ये भी पढ़ें: आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू, पूजा के दौरान इन नियमों का रखें ध्यान

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox