Monday, July 15, 2024
HomeUncategorizedपहलवानों से मुलाकात की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, बीजेपी पर बोली हमला

इस देश में न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं है. प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश आ गया है. सरकार ने भी कहा था कि उसे प्राथमिकी दर्ज करने में कोई आपत्ति नहीं है. मैं सुप्रीम कोर्ट से बड़ा नहीं हूं. मैं आदेश का स्वागत करता हूं'

India News: जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों का प्रदर्शन (Protest) जारी है इस बीच प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपना समर्थन देने के लिए जंतर मंतर पहुंची, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे महिला पहलवानों से मुलाकात की और मामले के बरे में जानकारी ली. आपको बता दें कि पहलवान का प्रदर्शन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ है. पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है.

‘पहले बृजभूषण सिंह को पद से हटाया जाए’

खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर 2 FIR दर्ज़ हुई हैं तो उसकी किसी को भी कॉपी नहीं मिली है. किसी को नहीं मालूम कि उस FIR में क्या लिखा है. इस शख्स (WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) पर गंभीर आरोप हैं, तो पहले उनको पद से हटाया जाए उसके बाद जांच की जाए, नहीं तो जांच में बाधा उत्तपन्न हो सकती है.

‘मैं आदेश का स्वागत करता हूं’

पहलवानों के प्रदर्शन के बीच बृजभूण सिंह ने कहा कि खिलाड़ियो को जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए था. बृजभूषण सरण सिंह ने कहा, ‘मैं न्यायपालिका के फैसले से खुश हूं. दिल्ली पुलिस आरोपों की जांच करेगी और मैं उनके साथ हर संभव तरीके से सहयोग करने के लिए तैयार हूं. इस देश में न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं है. प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश आ गया है. सरकार ने भी कहा था कि उसे प्राथमिकी दर्ज करने में कोई आपत्ति नहीं है. मैं सुप्रीम कोर्ट से बड़ा नहीं हूं. मैं आदेश का स्वागत करता हूं’

15 दिन में रिपोर्ट पेश करें मुख्य सचिव, सीएम आवास रिनोवेशन मामले में एलजी सख्त

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular