इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Corona Protocol Should Be Strictly Followed : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकाल लागू करने वालों को सख्ती से नियम पालन करना चाहिए। उक्त बातें दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कही। कोर्ट ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन उन्हें ज्यादा सख्ती से करना चाहिए, जिन्हें इसे लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोर्ट ने प्रोटोकॉल को लागू कराने वाले अधिकारियों/विभागों को इसे सख्ती से पालन करके समाज में उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।
मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश यशवंत वर्मा ने कहा है कि यह जरूरी है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों सहित सभी को हर समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने एक अधिवक्ता द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।
याचिका में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निदेर्शों को कथित रूप से उल्लंघन करने वाले और गृह मंत्रालय एवं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के कई आदेशों के बावजूद समाज में (कोरोना) सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं कराने वाले दिल्ली पुलिस के ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने की मांग की गई है। (Corona Protocol Should Be Strictly Followed)
याचिकाकर्ता ने न्यायालय को बताया कि 9 अगस्त 2021 को तड़के सदर बाजार थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी बिना मास्क और हेलमेट पहने सरकारी बाइक पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान इन पुलिसकर्मियों न सिर्फ उनके साथ बल्कि उनके रिश्तेदारों के साथ भी बदतमीजी की तथा अपशब्द कहे। इसके बाद मामला संज्ञान में आने के बाद इस घटना की जांच की गई और दोनों पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी गई कि वे अपने कर्तव्यों को ईमानदरी पूर्वक पालन करें। (Corona Protocol Should Be Strictly Followed)
Also Read : High Court Strict : अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हाई कोर्ट सख्त
Also Read : Delhi riots 2020 : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को भेजे नोटिस
Also Read : Hearing In High Court On May 10 : उच्च न्यायालय में एफबी-ट्विटर और गूगल की याचिकाओं पर 10 मई को सुनवाई
Also Read : Pradeep Runs On The Streets At Night To Fulfill His Dream : दिन को काम करने के बाद प्रदीप अपने सपने को पूरा करने के लिए रात को सड़को पर है दौड़ता