इस साल होनें वाले हर त्योहार को लोग काफी धूमधाम से मना रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे दो साल के अंतराल के बाद त्योहारों को अच्छे से मनाया जाएगा। उन्हीं में से एक त्योहार है रक्षाबंधन का त्योहार। जैसे-जैसे यह त्योहार नजदीक आ रहा है, बाजारों में राखियों की डिमांड उतनी ही तेजी से बढ़ती जा रही है। बाजारों में राखी की जमकर खरीदारी हो रही है। ऐसे ही एक किस्सा गुजरात के सूरत से देखने को मिला है। जहां एक आकर्षण करने वाली राखी की कीमत पांच लाख रुपये है।
गुजरात के सूरत की इस दुकान ने देश की सबसे महंगी राखी तैयार की है। इस दुकान में धागे से बनी राखियों से लेकर सोने, चांदी, प्लेटिनम से बनी राखियां तैयार की गई है और लोग इन राखियों की खूबसूरती और डिजाइन्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस दुकान में एक राखी ऐसी भी है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है।
ज्वैलरी शॉप के मालिक दीपक भाई चोकसी ने कहा, “हमारे द्वारा तैयार की गई राखियों को रक्षाबंधन के बाद आभूषण के रूप में भी पहना जा सकता है। हम हर साल इस पवित्र त्योहार को नए तरीके से मनाने की कोशिश करते हैं।”
ये भी पढ़े: शहनाज ने खुद के लिए की तारीफ, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो