Thursday, July 4, 2024
HomeUncategorizedDelhi: प्रदुषण की समस्या से मुक्ति के लिए केजरीवाल का एक्शन प्लान

2016 में बेहद और गंभीर के 124 दिन होते थे, जो 2022 में घट कर 72 दिन रह गए हैं. 2016 में संतोषजनक, अच्छे और मध्यम के 109 दिन होते थे, जो 2022 में 163 दिन हो गए हैं. दिल्ली में अब अच्छे दिनों की संख्या बढ़ गई है.

India News: दिल्ली प्रदुषण की समस्या से बेहाल रहती है. इसे निजात पाने के लिए सरकार के तरफ से तमाम तरह के प्रयोग किए जा रहै है. प्रदूषण की समस्या गर्मियों के मौसम में न बढ़े इसके लिये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी सोमवार को समर एक्शन प्लान की घोषणा की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के वायु प्रदूषण में काफी सुधार आया है. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर हम पूरे देश में देखें तो हर शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब ही होती जा रही है, लेकिन दिल्ली में दिल्ली सरकार के कार्यों और दो करोड़ दिल्लीवासियों की मेहनत व सहयोग की वजह से लगातार प्रदूषण कम हो रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, 2016 से 2022-23 के बीच वायु प्रदूषण में 30 फीसद की कमी आई है.

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, राजद्रोह कानून के तहत दर्ज नहीं होगा मुकदमा…

आपको बता दें कि साल 2016 में 365 दिनों में गंभीर कैटेगरी के 26 दिन होते थे. इस दौरान बहुत ज्यादा प्रदूषण होता था और एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक होता था. यह 2022-23 में घटकर मात्र 6 दिन रह गया है. 2016 में बेहद और गंभीर के 124 दिन होते थे, जो 2022 में घट कर 72 दिन रह गए हैं. 2016 में संतोषजनक, अच्छे और मध्यम के 109 दिन होते थे, जो 2022 में 163 दिन हो गए हैं. दिल्ली में अब अच्छे दिनों की संख्या बढ़ गई है.

दरअसल समर एक्शन प्लान के तहत 14 मुख्य बिंदुओं पर फोकस किया गया है. जिसमें से कुच प्रमुख है- डस्ट प्रदुषण, औधोगिक प्रदुषण, ओपन बर्निग, ट्री ट्रांसप्लांटेशन इत्यादी.

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular