India News Delhi(इंडिया न्यूज़),Exam Copy: परीक्षा में छात्रों द्वारा लिखी गई कॉपियों की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक और कॉपी वायरल हो रही है। इस कॉपी में लिखे उत्तरों को पढ़कर टीचर भी हैरान हैं। बता दें, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में छात्रों द्वारा लिखी गई कॉपी वायरल हो रही है। इनमें कुछ स्टूडेंट्स ने कवितायेँ लिखी है तो कुछ ने इमोशनल नोट्स लिखे हैं।
वायरल हो रही तस्वीर के मुताबिक, एक छात्रा ने गुहार लगाते हुए लिखा है कि सर पास कर दीजिए, नहीं तो पापा आपकी शादी करा देंगे। दरअसल, आरा के मॉडल स्कूल में हाल ही में हुई बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांचने के दौरान यह घटना घटी। मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के बाद अब कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जांची जा रही परीक्षा की कॉपियों में अजीबो-गरीब उत्तर लिखे मिले हैं।
एक छात्र ने लिखा कि मेरी मां मजदूरी करती है। हम बहुत गरीब हैं। सर पलीज मुझे पास कर दो ! वहीँ, दूसरी कॉपी में एक छात्रा ने इमोशनल नोट लिखा है- ‘मेरे पिता किसान हैं। हम पढ़ाने का बोझ उठाने में असमर्थ हैं। इसलिए वो हमें पढ़ाना नहीं चाहते और उन्होंने कहा है कि अगर हमें 318 नंबर नहीं मिला तो वो हमें पढ़ने नहीं देंगे और हमारी शादी करा देंगे। कृपया मेरी इज्जत बचा लीजिये। मैं एक गरीब परिवार की लड़की हूं. मेरे पिता एक किसान हैं, वह 400 रुपये भी नहीं कमाते हैं और वह मुझे कैसे पढ़ाएंगे? यही समस्या है और कुछ नहीं।