होम / “मन की बात नहीं, बेटियों को न्याय दिलाने की बात कीजिए”: AAP

“मन की बात नहीं, बेटियों को न्याय दिलाने की बात कीजिए”: AAP

• LAST UPDATED : April 30, 2023

इंडिया न्यूज, 100th episode of Mann Ki Baat: अप्रैल माह के अंतिम रविवार(30 अप्रैल) को ‘मन की बात'(MannKiBaat) का ऐतिहासिक 100 वां एपिसोड प्रसारित किया गया। इस खास एपिसोड में पीएम मोदी(PM Modi) ने ‘मन की बात’ की उपलब्धियों का जिक्र किया। इस दौरान पीएम ने “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान से लेकर भारतीय समाज में हो रहे सकारात्मक बदलाव का उल्लेख किया। विपक्षी दल ‘आम आदमी पार्टी’ ने मन की बात को लेकर पीएम पर तंज कसा है। ‘आप’ ने कहा है कि मन की बात नहीं, बेटियों को न्याय दिलाने की बात कीजिए।

कांग्रेस ने भी कसा तंज 

काग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज फेकू मास्टर के लिए विशेष दिन है। मन की बात के 100वें एपिसोड की सूचना को बड़े ही धूमधाम से फैलाया जा रहा है। लेकिन मौन की बात है – चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानता, आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते दाम, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, महिला पहलवानों का अपमान, किसान संगठनों से किए गए वादों को पूरा न करना, कर्नाटक जैसी तथाकथित डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार, भाजपा से करीबी संबंध रखने वाले ठगों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर। IIM रोहतक ने मन की बात के प्रभावों पर कुछ मनगढ़ंत अध्ययन किया है, जबकि इसके निदेशक की अकादमिक योग्यता पर खुद शिक्षा मंत्रालय ने ही सवाल उठाए हैं।’

 

उल्लेखनीय है कि पीएम ने आज के खास मन की बात( MannKiBaat) एपिसोड में कहा, “यह उनके और श्रोताओं के लिए खास पल है। यह उपलब्धि देश के सवा सौ करोड़ लोगों ने एक साथ हासिल किया है। मेरे लिए ‘मन की बात’ एक पर्व बन गया है। इस कार्यक्रम ने मुझे आप से जोड़े रखा। यह एक ऐसा कार्यक्रम बन गया, जिससे मैं आपके विचार, आपकी सोच से वाकिफ हो सका। आपके संदेश मेरे तक पहुंचते थे। मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैं आपसे दूर हूं। ये मेरे लिए एक कार्यक्रम नहीं बल्कि पूजा है।”

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox